नवादा, जनवरी 21 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता नितिन नवीन के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा के साथ ही नवादा जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिले के कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि नितिन नवीन का निर्विरोध चयन पूरी पार्टी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि यह नवादा के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है क्योंकि नितिन नवीन मूल रूप से नवादा जिले के रजौली विधानसभा अंतर्गत अमावां गांव के निवासी हैं। उनका इस शीर्ष पद पर पहुंचना न केवल नवादा, बल्कि पूरे बिहार के लिए बड़े सम्मान की बात है। इस दौरान जिले के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता...