नवादा, सितम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा से पटना की सीधी रेल सेवा सोमवार से शुरू होगी। हालांकि इसका नियमित परिचालन पहली अक्टूबर से लागू होगा। सोमवार को इसका इनॉग्रल परिचालन सोमवार की सुबह 11 बजे से होगा, जबकि पहली अक्टूबर से नियमित रूप से परिचालन शुरू हो जाएगा। नियमित परिचालन सुबह 05:15 बजे से होगा। इस सेवा के साथ ही नवादा से पटना की सीधी रेलसेवा के नए युग का सूत्रपात हो जाएगा। लम्बे समय से इस सीधी रेलसेवा की मांग आमजनों द्वारा उठायी जा रही थी। अंतत: यह दिन भी आ गया है, जिसके बाद से नवादा जिले के लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है। नवादा, शेखपुरा, बरबीघा आदि होते हुए पटना तक जाने वाली इस ट्रेन की सेवा से जिले के इकलौते जंक्शन तिलैया को वंचित करने पर लोगों में घोर निराशा है। लेकिन लोगों को यह उम्मीद है कि आने वाले दिनों में...