नवादा, अप्रैल 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद क्षेत्र अब चकाचक होगा। कचरा संग्रह के लिए नवादा नगर परिषद द्वारा 2.50 करोड़ रुपए खर्च कर डस्ट बिन की खरीदारी करेगा। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पारित बजट में डस्ट बिन की खरीदारी के लिए इस राशि का प्रावधान किया गया है। नगर परिषद कचरा प्रबंधन के लिए डस्टबिन क्रय करने की तैयारी में है। नगर परिषद द्वारा शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह उपक्रम किया जाएगा। कचरा प्रबंधन के लिए नगर परिषद द्वारा शहर में कचरे को इकट्ठा करने और उसका प्रबंधन करने के लिए डस्टबिन की खरीद की जानी है, जिसक मूल उद्देश्य शहर में स्वच्छता बनाए रखना। कचरे की कई प्रकृति रहने के कारण नगर परिषद गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करने के लिए अलग-अलग प्रकार के डस्टबिन की खरीद कर सकती है जबकि नगर परिषद डस्...