नवादा, जुलाई 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर में रविवार की शाम झमाझम बारिश हुई, जिससे मौसम खुशगवार हो गया। तेज-तर्रार आधे घंटे की बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गयी। इस क्रम में तेज आंधी चली, जिसमें संत जोसेफ स्कूल के समीप पेड़ की डाली गिर गयी, जिससे आवागमन बाधित हो गया। शहर के अन्य कई स्थानों पर भी पेड़ की टहनी टूटने से परेशानी रही। नवादा शहर में एक दिन पूर्व शनिवार की दोपहर भी ठीकठाक बारिश हुई थी। लगातार कई दिनों के शुष्क मौसम के बीच नवादा शहर में बारिश ने जब मिजाज बदला तो लोगों ने मानसून का आनन्द उठाया। नवादा शहर में झमाझम बारिश हुई, जिस कारण शहर के अनेक प्रमुख इलाकों में जलजमाव तथा कई इलाकों में जलभराव का संकट उत्पन्न हो गया। कई मुख्य मार्ग नाले वाले गंदे पानी से बजबजाते हुए आम लोगों का कचरा कर रहे हैं। कुल ...