नवादा, अक्टूबर 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर इन दिनों गंभीर जाम की समस्या से जूझ रहा है। मुख्य सड़कों पर हर दिन घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। मेन रोड, विजय बाजार, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, सोनरपट्टी, मुस्लिम रोड, पुरानी कचहरी रोड, कलाली रोड जैसे व्यस्त इलाकों में सुबह और शाम जाम लगना आम बात हो गई है। इस भीषण ट्रैफिक से न केवल आमजन परेशान हैं, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ रहा है। ये बातें शहर के प्रजातंत्र चौक के पास स्थित अंबेडकर पार्क में कुछ प्रबुद्धजनों और साथ ही आमजनों से संवाद में उभर कर आया। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित चाय चौपाल में शामिल लोगों ने कहा कि जाम की विकराल होती जा रही समस्या के पीछे के प्रमुख कारण अनेक हैं, जिनका कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाना निराशाजन...