नवादा, दिसम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के लोग सोमवार को बेतरह जहरीली हो चली हवा में सांस लेने को बाध्य हैं। जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 168 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। अभी कुछ ही दिनों पूर्व शहर का औसत एक्यूआई 141 तक दर्ज किया गया था, जो अस्वस्थकर श्रेणी में था। सोमवार की स्थिति बेहद अस्वस्थ्यकर श्रेणी में रहा। एक्यूआई का यह स्तर संवेदनशील समूहों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी हानिकारक साबित हो रहा है। इस जानलेवा प्रदूषण ने यहां के लोगों की दैनिक जीवनशैली और स्वास्थ्य पर गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। सुबह-शाम की ठंड तथा कोहरे वाली परिस्थिति के कारण भी समस्या मुंह बाए खड़ी है। साथ ही इसका डर तो लगातार बना हुआ है कि जब ठंड का मौसम और परवान चढ़ेगा तो स्थिति और चिंताजनक साबित होगी। प्रदूषण की स्थिति धीरे-धीर...