नवादा, फरवरी 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान नवादा विधायक विभा देवी ने जिले के चहुंमुखी विकास से संबंधित एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा है। नवादा में केंद्रीय विद्यालय और मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए विधायक ने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए कहा कि दोनों शिक्षण संस्थानों के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता होगी, आम लोगों से चन्दा करके भी सरकार को सुपुर्द करने के लिए तैयार हूं। दोनों संस्थानों के लिए जमीन उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी विधायक ने स्वयं ले लिया है। चार पेज के मांग पत्र में बढ़ती बेरोजगारी, जनवितरण, पोषाहार, मध्याह्न भोजन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश की मांग की है। बढ़ते साइबर क्राइम के लिए संबंधित अधिकारियों के भ्रष्ट रवैये पर रोक की जरूरत बतायी। अवैध बालू...