नवादा, दिसम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ नवादा से निबंधित चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को गोविंदपुर विधायक विनीता मेहता के द्वारा कादिरगंज हाई स्कूल के मैदान में किया गया। बुधवार की सुबह विनीता मेहता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच में कादिरगंज कोबरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीस ओवर में 100 बनाया और पूरी टीम आउट हो गई। इसमें अंकित कुमार ने 19, मोहित राज ने 18 जबकि जितेंद्र कुमार ने 11 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। गेंदबाजी करते हुए नवादा वारियर्स के गेंदबाज आदित्य ने तीन, जबकि सचिन राज एवं अमर फैज ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा वारियर्स की टीम ने मात्र 13वें ओवर में दो वि...