नवादा, जनवरी 1 -- नवादा। राजेश मंझवेकर साल 2025 की विदाई और 2026 के आगमन की आहट के बीच नवादा वासियों के लिए रेल सफर से जुड़ी बड़ी खुशखबरी यह है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवादा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का कार्य 2026 के पूर्वार्द्ध में ही अपने अंजाम तक पहुंच जाएगा। नए साल में यह स्टेशन न केवल अपनी नई पहचान के साथ खड़ा होगा, बल्कि यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाओं का सुखद अनुभव भी प्रदान करेगा। रेलवे प्रशासन की तत्परता का नतीजा है कि स्टेशन पर तकनीकी सुविधाओं का विस्तार तेजी से हुआ है। यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या ट्रेन की स्थिति और कोच की लोकेशन को लेकर होती थी, जिसका समाधान अब कर लिया गया है। ऐसी अनेक सुविधाएं लगातार नवादा स्टेशन से जुटती चली जा रही हैं। कुल मिला कर नवादा स्टेशन का मेकओवर हो रहा है। स्टेशन...