नवादा, फरवरी 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा स्टेशन पर उमड़ रही भारी भीड़ को लेकर जीआरपी और आरपीएफ की तैनाती सख्त कर दी गयी है। स्टेशन पर यात्रियों की मदद के लिए लगातार तत्परता बरत कर सहयोग किया जा रहा है। अत्यधिक भीड़ के कारण इन दिनों ट्रेन का गेट अंदर से बंद कर रखने वालों पर खास नजर रखी जा रही है ताकि ट्रेन पर चढ़ने वालों को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। इन दिनों महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। विशेषत: नई दिल्ली पर मची भगदड़ में 18 लोगों की दर्दनाक मौत जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए एहतियाति तौर पर सभी स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद जारी है। आगामी 28 फरवरी तक ताजी व्यवस्था नियमित रूप से जारी रहेगी। स्थानीय रेल प्रशासन को वरीय अधिकारियों द्वा...