नवादा, फरवरी 18 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा रेलवे स्टेशन पर कुंभ यात्रियों की बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण को लेकर सोमवार की देर शाम नवादा जिलाधिकारी रवि प्रकाश दलबल के साथ स्टेशन प्लेटफॉर्म पर कैम्प करते रहे। यात्रियों के बढ़ते दबाब और हाल ही में कई रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ की सूचना से आशंकित जिला प्रशासन ने कमान संभाल लिया है और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आवश्यक एहतियात बरती जा रही है। खासकर डीएम के आदेश पर रेलवे प्रशासन ने विधिविरुद्ध यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। लगातार यात्रियों को सूचित किया जा रहा है कि बिना टिकट एक भी यात्री प्लेटफॉर्म पर न रहें। आवश्यक हो तो गन्तव्य तक का टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट साथ रखकर ही प्लेटफॉर्म पर रह सकते हैं। जिला प्रशासन की इस मुश्तैदी से अचानक स्टेशन का दबाब कम हो गया और टिकट कउन्टर पर लंबी कतार...