गढ़वा, सितम्बर 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित नवादा मोड़ पर मां दुर्गा पूजा समिति बिशुनपुर के द्वारा पिछले 25 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा कमेटी की ओर से इस बार गुजरात के शिव मंदिर का प्रारूप के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पूजा पंडाल निर्माण में सात लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। वहीं भव्य भक्ति जागरण की भी योजना है। पूजा कमिटी के सदस्यों ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्गा पूजा महोत्सव का पंडाल लगाया जाता है वहां की जमीन को वर्ष 1981 में वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय बंशी साव ने पांच सदस्यीय ट्रस्टी बना कर दान की थी। उसके बाद वहां पर मंदिर का निर्माण किया गया। उसी समय से पूजा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। पूजा कमेटी के लोगों ने बताया कि 25 वें दुर्गा पूजा महोत्सव के आयोजन में लोगों का भरपूर सहय...