जहानाबाद, दिसम्बर 16 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में 5 दिसंबर को फेरीवाले मोहम्मद अतहर हुसैन की बर्बर मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इस घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिजनों को सुरक्षा तथा 25 लाख मुआवजा देने की मांग की। नेताओं ने कहा कि यह घटना बिहार में कानून के शासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। यह घटना बिहार में भाजपा द्वारा सांप्रदायिक हिंसा के लगातार बनाए जा रहे माहौल का जीवंत उदाहरण है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी के कार्यभार संभालने के बाद बिहार में मॉब हिंसा और बुलडोजर कार्रवाई बढ़ी है। यदि एनडीए सरकार बिहार में 'योगी मॉडल' लागू करने का सपना देख रही है, तो यह बिहार की सामाजिक एकता और लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है और इसका जोरदार जवाब दिय...