नवादा, नवम्बर 12 -- नवादा, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के तहत मंगलवार को जिले की सभी पांचों सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया। जिले में 57.78 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 55 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया। मतदान संपन्न होने के बाद डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करा लिया गया है। चुनाव के दौरान दो-तीन छोटी घटनाओं को छोड़ कहीं से भी अप्रिय शिकायत नहीं मिली है। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर दो घंटे से अधिक अवधि तक मतदान बाधित नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए ...