हिप्र, मार्च 5 -- बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में 3 दिनों से लापता बच्ची का बुधवार को शव बरामद किया गया। सुबह करीब 10 बजे केवाली पंचायत के करमा गांव से करीब 400 मीटर दूर पश्चिम बधार में स्थित एक पुराने कुएं में बच्ची का शव तैरता हुआ मिला। शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजन का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को जीर्ण-शीर्ण कुएं में सबूत मिटाने की नीयत से फेंक दिया गया। घटना के विरोध में लोगों ने करीब 5 घंटे तक शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। समझाइश करने आई पुलिस पर भी पथराव किया गया। मृतका जीविका भारती (05) करमा गांव के ओमप्रकाश यादव की बेटी थी। स्थानीय लोग डॉग स्क्वॉड को घटनास्थल पर बुलाकर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इस बीच लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। लोग डीएम एवं एसपी...