एक संवाददाता, नवम्बर 27 -- बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना में बुधवार की रात पुलिस कस्टडी (अभिरक्षा) में एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस प्रेम प्रसंग के मामले में किशोर और उसकी प्रेमिका को थाने ले गई थी। परिजन का आरोप है कि पुलिस अभिरक्षा में उसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई। जबकि पुलिस का कहना है कि किशोर ने अपनी शॉल से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में नवादा एसपी ने काशीचक थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस मामले में गुरुवार सुबह मृतक के परिजन ने थाना क्षेत्र के बौरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप काशीचक-वारिसलीगंज रोड को जाम कर दिया। मृतक की पहचान बौरी गांव के अशोक पंडित के 17 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। मृतक के परिजन के मुताबिक, दो दिन पहले सन्नी प्रेम प्रसंग में थाना क्षेत्र के एक...