नवादा, जुलाई 27 -- नवादा, सुधीर कुमार गुप्ता नवादा जिले में कुल 18 लाख मतदाताओं में से 1.26 लाख लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा। जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 1.26 हजार लोगों में से 52 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। 45 हजार से अधिक यहां से दूसरे राज्य में हमेशा के लिए शिफ्ट हो चुके हैं। यही नहीं 9519 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा 19 हजार लोगों का नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज है। इन सभी को चिन्हित कर मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नवादा जिले में कुल 18 लाख 12 हजार 248 मतदाता हैं। इनमें 2003 के पहले 3 लाख 85 हजार 752 मतदाताओं की पहचान हुई। जिले में चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत 16 लाख 76 हजार 449 लोगों ने अपने गणना फार्म ऑफलाइन जमा किया। वहीं 9746 लोगों...