नवादा, जुलाई 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में एक होटल कर्मी की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। घटना बुधवार की रात की बतायी जाती है। मृतक 65 वर्षीय राजकुमार शर्मा रोह थाना क्षेत्र के मरूई गांव के निवासी थे। वह नवादा अस्पताल रोड हटिया पर स्थित एक होटल में काम करते थे। बताया जाता है कि रात में वे खाना खाकर सोने चले गये। परंतु गुरुवार की सुबह वे नहीं उठे। लोगों ने उन्हें उठाने की कोशिश की। परंतु वे मृत पाये गये। मामले की सूचना डायल 112 को दी गयी। सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। होटल संचालक व आसपास के लोगों से मामले में पूछताछ की गयी। सूचना पर मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गये। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश में जुटे थे। परिजनों के बयान पर कार्रवाई शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर सदर...