हजारीबाग, मई 18 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के नवादा में रविवार को हजरत दाता सैयद गुलाम हैदर शाह का 82वां सालाना उर्स मनाया जाएगा। इसे लेकर नवादा में उर्स कमेटी द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर मेला का भी आयोजन किया जाएगा। उर्स को लेकर ताजदारे औलिया व इसलाहे मुशायरा कॉफ्रेंस (जलसा) का भी कार्यक्रम तय किया गया है। सलाना उर्स एवं जलसा की तैयारी को लेकर शनिवार को करबला चौक में दिल मोहम्मद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। संचालन मो. खलील ने किया। बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष कव्वाली की जगह जलसा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कमेटी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी तथा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को आमंत्रित किया गया है। उर्स, मेला एवं जलसा को सफल बनाने को लेकर कई बातों पर अहम चर्चा हुई। लोगों ने अपने ...