जहानाबाद, अक्टूबर 21 -- शव को पैतृक गांव ले जाते समय पहाड़पुर मोड़ पर एनएच 139 को किया जाम औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के चौरी गांव के रहने वाले हैं मृतक सिपाही कलेर, निज संवाददाता । नवादा जिले में तैनात एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। मृतक सिपाही की पहचान औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। वह नवादा नगर के नरेंद्र नगर सेक्टर-ए स्थित एक किराए के मकान में रह रहे थे। शनिवार की सुबह उनका शव कमरे में पंखे से लटका मिला था। शव को पैतृक गांव ले जाते समय सोमवार को अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मोड़ के पास परिजनों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 को जाम कर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अमित की हत्या की गई है और बाद में शव को पंखे से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया। इस ...