नवादा, दिसम्बर 7 -- नवादा में शादी में शामिल होने आए एक युवक को पहले सरेआम बाजार में पीटा गया। लोहे की रॉड और चाकू से हमला किया गया। और फिर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रशांत कुमार के तौर पर हुई है। घटना के बाद बाजार में दहशत फैल गई। घटना शहर के गोनावां स्थित मजार के पास घटी। शहर के कुख्यात बिल्लू चौधरी गैंग पर हत्या का आरोप लग रहा है। युवक पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था। शादी और बर्थडे में शामिल होने के लिए घर आया था। मृतक के पिता बबलू सिंह दिल्ली में निजी कंपनी में काम करते हैं। वहीं हत्या की घटना के बाद विरोध में रविवार को परिजनों और ग्रामीणों ने प्रजातंत्र चौक जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घेरकर युवक की हत्या की। परिजनों के मुताबिक शनिवार की शाम वो घर से निकला था। उसने यह नहीं बताया था कि, वो कहां जा रहा ह...