बिहारशरीफ, जून 26 -- नवादा में शेखपुरा के बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन क्षेत्रीय अधिकारी के विरोध में कर्मियों में आक्रोश फोटो : नवादा बैंक : नवादा बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के पास गुरुवार को प्रदर्शन करते शेखपुरा के बैंककर्मी। शेखपुरा, निज संवाददाता। बिहार ग्रामीण बैंक के दर्जनों कर्मियों ने नवादा क्षेत्रीय कार्यालय के सामने गुरुवार को धरना प्रदर्शन दिया। क्षेत्रीय अधिकारी के मनमानी के विरोध में इन कर्मियों में काफी आक्रोश है। बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के सचिव शशि शेखर ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बातया कि कर्मियों को प्रताड़ित किया जाता है। क्षेत्रीय अधिकार कर्मियों के प्रदर्शन को खराब करार देने की धमकी देते हैं। इससे कर्मियों का मनोबल कम होता है। इस धरना प्रदर्शन में अक्षय कुमार, अविनाश कुमार, भानु कुमा...