नवादा, अगस्त 14 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि नवादा जिले में एक बार फिर से पत्थर खनन शुरू होने के आसार हैं। खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा इस पर पहल शुरू कर दी गयी है। इसके तहत विभागीय निर्देश के आलोक में एक संयुक्त टीम द्वारा नवादा के भदोखरा स्थित पहाड़ का सर्वे किया गया और इसके सभी 11 ब्लॉक में खनन प्रस्ताव पर अनापत्ति (एनओसी) दे दी गयी है। संयुक्त टीम में खनन विभाग, पर्यटन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अलावा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग (पुरातत्व निदेशालय) के पदाधिकारी शामिल थे। बताया जा रहा है कि सभी विभागीय पदाधिकारियों द्वारा खनन के लिए अनापत्ति दी गयी है। जिसकी समेकित रिपोर्ट हाल ही में जिला से खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार सरकार, पटना को भेज दी गयी है। खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा पत्थर खनन पट्टों में से वन भूमि से आच्छ...