नवादा, जून 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। नगर थाने की पुलिस ने नवादा में एक शिक्षक से छीने गये 1.20 लाख रुपये बरामद कर लिया है। नगर थाने की पुलिस की टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाने की पुलिस के सहयोग से शनिवार की रात जुराबगंज गांव में छापेमारी कर रुपये बरामद किये। इससे पूर्व पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से छिनतई की इस घटना में शामिल एक आरोपित धरम यादव की पहचान की। वह जुराबगंज के कपूर यादव का बेटा बताया जाता है। शिनाख्त के बाद नवादा से गयी नगर थाने की पुलिस ने उसके घर पर कोढ़ा पुलिस के साथ छापेमारी की। हालांकि मौके पर आरोपित धरम यादव नहीं मिला। जिससे उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। छापेमारी में नगर थाने के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार राव व पीएसआई राजन कुमार समेत अन्य शामिल ...