शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- फोटो 65:: मेले में के दौरान स्टॉल पर मौजूद लोग। खुदागंज, संवाददाता। अमर शहीद ठाकुर रोशन सिंह के पैतृक गांव नवादा में उनके जन्मोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया। मेले के तहत कृषि मेला और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रवि प्रकाश ने फीता काटकर किया। इस मौके पर संघ के प्रांत वाद्य प्रमुख नरेंद्र और अंबिका प्रसाद ने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर कृषि और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं। कृषि विभाग की ओर से गन्ना बुवाई की विभिन्न विधियों और सुरक्षित खेती से संबंधित जानकारी दी गई। पशुपालन विभाग ने कृत्रिम गर्भाधान, नस्ल सुधार और ड्रोन से छिड़काव की तकनीकों की जानकारी साझा की। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों न...