नवादा, नवम्बर 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को नवादा में मतदान से दो दिनों पूर्व सीमावर्ती राज्य झारखंड के दो जिलों में ड्राई डे (शुष्क दिवस) घोषित कर दिया गया है। नवादा के डीएम व एसपी की गिरिडीह व कोडरमा जिले के डीसी (उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी) के साथ मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समन्वयात्मक बैठक में निर्णय के बाद यह घोषणा की गयी है। दोनों जिलों में 09 नवम्बर की शाम से 11 नवम्बर की शाम तक ड्राई डे रहेगा। आवश्यक होने पर पुर्न मतदान की तिथि पर भी ड्राई डे प्रभावित रहेगा। बैठक में नवादा की ओर से डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान तथा गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार यादव व कोडरमा के डीसी ऋतुराज...