नवादा, सितम्बर 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरसात भरे मौसम के बीच बार-बार उमस और गर्मी के उतार-चढ़ाव के असर से लोग बीमार पड़ रहे हैं। खास कर छोटे बच्चों की सेहत पर बेहद बुरा प्रभाव अब साफ-साफ दिखने लगा है। जिले के सदर अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में इन दिनों वायरल फ्लू और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। साथ ही सर्दी और खांसी से पीड़ित बच्चे भी लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। खासकर छोटे बच्चों के अभिभावक इलाज के लिए बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालात यह हैं कि ओपीडी (आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) में रोजाना सैकड़ों बच्चे जांच और इलाज के लिए कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश कुमार ने बताया कि इस समय मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। फ्लू वायरस इन्फ्लुएंजा अपने जीन को म्यूटेट करता है। इध...