नवादा, जून 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में लाखों की ठगी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। लोगों ने आरोपित को पकड़कर नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया। मामला 25 जून की पूर्वाह्न करीब 11 बजे का बताया जाता है। आरोपित की पहचान दीपक कुमार शर्मा के बेटे सचिन कुमार के रूप में की गयी है। वह शहर के बैंक ऑफ बड़ौदा गली में स्थित राम-बलराम के कर्मी के रूप में कार्यरत बताया जाता है। वादी राजेन्द्र नगर के स्व. लखन साव के बेटे व्यवसायी राजेश साव के मुताबिक सचिन ने उससे एक कम्पनी में रुपये इन्वेस्ट करने पर प्रतिदिन डेढ़ फीसदी की दर से मुनाफा देने का वादा कर उससे कई बार में 16 मई व इसके बाद 5.50 लाख रुपये लिये। इसी प्रकार उसने गढ़ पर के रूपेश कुमार से 7.50 लाख, मिर्जापुर के अनिल साव से 8.50 लाख तथा कई अन्य लोगों से इन्वेस्टमेंट के ना...