नवादा, जुलाई 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लखनऊ से इलाज कराकर ई-रिक्शा से अपने घर लौट रही एक युवती को झांसा देकर अपराधियों ने उसके साथ नवादा में सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना मंगलवार की सुबह करीब 9-10 बजे की बतायी जाती है। नवादा पुलिस की एसआईटी ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से 18 घंटे के भीतर सभी चार आरोपितों को नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार आरोपित नवादा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि युवती रोह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। वह महादलित परिवार की बतायी जाती है। गिरफ्तार अपराधियों में रसूल नगर के असलम मंसूरी का बेटा मुमताज मंसूरी, सुलेमान नगर के मो. जसीम का बेटा मो. समीर तथा गोंदापुर के छोटे टेन का बेटा मो. अरमान व इस्यास टेन का बेटा मो. साबिर शामिल है...