नवादा, दिसम्बर 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना रविवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधो बिगहा गांव की बतायी जाती है। घटना की सूचना पर पुलिस ने युवक का शव सोमवार की सुबह उसके घर से बरामद किया। मृतक 25 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ त्रिलोकी कुमार माधो बिगहा गांव के अर्जुन यादव का बेटा था। मृतक के ससुराल वालों द्वारा उसकी हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह मुफस्सिल पुलिस को मृतक की बहन द्वारा उसके भाई के आत्महत्या कर लेने की फोन द्वारा सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया। फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित कर मौके से कई साक्ष्य संकलित किये गये। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त मृतक के मां व पिता वहां मौजूद पाये गये...