नवादा, जुलाई 8 -- नवादा जिले में सोमवार को ताजिया के जुलूस के दौरान बुंदेला बाग मैदान से डीएम ऑफिस के कर्बला तक निकले जुलूस में कुछ युवकों ने फिलिस्तीनी झंडा लहराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में एक गाड़ी पर कुछ लोग फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आपको बता दें ताजिया के जुलूस को ले प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। जिसमें एक गाड़ी कुछ युवक खड़े थे। जिनके हाथ में झंड़े थे। जिसमे एक शख्स फिलिस्तीन का झंडा लहरा रहा था। जिसे प्रशासन गंभीरता से लिया है। यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में मोहर्रम जुलूस में फिलिस्तीनी झंड...