गोपालगंज, दिसम्बर 25 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के बरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर चाचा-भतीजा समेत चार लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया। घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज मॉडल सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। मारपीट में घायल शाह आजम के पुत्र अख्तर अली ने बताया कि गुरुवार को गांव में कुछ लोग सर्वे कार्य के लिए पहुंचे थे और वे पड़ोस के लोगों से जानकारी एकत्र कर रहे थे। इसी दौरान उनके चाचा इरफान अली सर्वे से संबंधित जानकारी लेने वहां पहुंचे। इसी बात को लेकर पड़ोस के कुछ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।इस घटना में...