नवादा, नवम्बर 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के मंगरबीघा पुल के पास आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाने से आसपास के वार्डों में रहने वाले करीब एक हजार घरों की आबादी चार दिनों से जैसे कैद होकर रह गई है। पुल के एप्रोच रोड पर मिट्टी धंसने और जलजमाव के कारण यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो कर रह गया है। अब लोग मजबूरन दूसरी ओर से लम्बा चक्कर काटकर गुजरने को विवश हैं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुल के पास एप्रोच रोड में इतनी दलदली गंदगी और कीचड़ जमा हैं कि पैदल चलना तो दूर, छोटे वाहन तक फंस जा रहे हैं। फिसलन जानलेवा बनी हुई है। कई लोगों ने बताया कि अब बच्चों का स्कूल जाना लगभग असंभव हो गया है। छात्र-छात्राओं को कीचड़ और दलदल पार कर निकलना पड़ रहा है, जिससे कई बार वे गिर भी जाते हैं। इस रास्...