पटना, जुलाई 9 -- कृषि विभाग ने नवादा जिले में केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए पांच एकड़ भूमि हस्तांतरण को स्वीकृति दे दी है। विद्यालय के लिए राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र भदौनी की भूमि दी गई है। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे न केवल नवादा जिले के छात्रों को उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधा प्राप्त होगी, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग राज्य के समग्र विकास के दृष्टिकोण से विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहा है। इस पहल से नवादा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी और भविष्य में इसी प्रकार की समन्वयात्मक क...