पटना, दिसम्बर 16 -- भाकपा माले ने नवादा के भट्टा गांव में फेरीवाले की बर्बर हत्या के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध दिवस आयोजित किया। राजधानी पटना में बुद्ध स्मृति पार्क के पास आयोजित प्रतिवाद सभा में नागरिक समाज के कई लोगों ने शिरकत की। पटना के अलावा नवादा, नालंदा, दरभंगा, आरा सहित कई जिलों में प्रतिवाद मार्च निकाले गए। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की। पटना में आयोजित सभा को ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, पूर्व विधायक गोपाल रविदास,विधायक संदीप सौरभ, एमएलसी शशि यादव, दिव्या गौतम सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। अध्यक्षता भाकपा(माले) पटना नगर सचिव जितेंद्र कुमार ने की। संचालन एआईपीएफ के कमलेश शर्मा ने किया। इस मौके पर धीरेंद्र झा, उमेश सिंह, शंभूनाथ मेहता, रामबली प्रसाद ...