नवादा, अगस्त 27 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा में फुटपाथी दुकानदारों की परेशानी का अंत होता नहीं दिख रहा है। कोई उनका पुरसाहाल नहीं है। तमाम तरह की परेशानियों से हर रोज दो-चार होने को बाध्य फुटपाथी दुकानदारों को लेकर सक्षम अधिकारी पूरी तरह से संवदेनाशून्य बने हुए हैं। उनके द्वारा कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाने का खामियाजा न सिर्फ जिला मुख्यालय वरन जिले भर के सभी फुटपाथी दुकानदार भुगत रहे हैं। जिला फुटपाथी दुकानदार अपने संघ के निर्देशन में अपनी अनेक मांगों को लगातार उठा रहे हैं, लेकिन उनकी अनदेखी जारी है। इस दिशा में अब तक कुछ भी सार्थक नहीं होने की निराशा साफ-साफ फुटपाथी दुकानदारों के चेहरे पर झलकती है, लेकिन अपनी नियति मानकर वह चुप्पी साध लेते हैं। नवादा में फुटपाथी दुकानदारों को सबसे पहले तो एक अदद दुकान लगाने की जगह खोजना ही भारी मशक...