नवादा, अक्टूबर 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दीपावली पर्व के पूर्व नवादा शहर के पांच खाद्य प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई और नमूना संग्रह किया गया। खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी मुकेश कश्यप ने छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि सिविल कोर्ट के पीछे स्थित गोवर्द्धन डेयरी, पीएनबी के पीछे स्थित डबलू होटल सह डेयरी, प्रसादबिगहा स्थित मनपसंद होटल, पुरानी पुल के समीप स्थित स्वीट पैलेस तथा भगत सिंह चौक स्थित पूजा स्वीट्स में छापेमारी की गयी और दूध, पनीर, छेना और खोवा का नमूना लिया गया। खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी ने बताया कि कुल 14 संदिग्ध नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जबकि जांच व नमूना संग्रह के साथ ही सभी प्रतिष्ठान संचालकों को एफएसएसआर 2011 के अनुसार साफ-स...