मैनपुरी, नवम्बर 16 -- ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नवादा में जलभराव की समस्या का समाधान हो गया। ग्राम प्रधान ने नाला का निर्माण कराया तो वहीं लोक निर्माण विभाग ने तालाब बनी सौ मीटर सड़क के निर्माण के लिए बजट जारी कर दिया। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही जर्जर सड़क का निर्माण होगा। बोले मैनपुरी के तहत नवादा की इस समस्या को समाधान हुआ तो ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान का आभार जताया। मैनपुरी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम नवादा में नाला का निर्माण न होने से जलभराव हो रहा था। लगभग एक साल से गांव में प्रवेश करने वाली मैन सड़क तालाब बनी हुई थी। जिससे स्कूली बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों आदि लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। इस सड़क में गिरकर कई लोग चोटिल हुए। ग्रामीणों की इस समस्या को हिन्दुस्तान ने बोले मैनपुरी के तहत प्रमुखता से उठाया और 30 मई के अ...