नवादा, मई 28 -- नवादा/मेसकौर, हिप्र/निप्र नवादा में दहेज के लिए 20 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर दी गयी। घटना मंगलवार की बतायी जाती है। मृतक निशु कुमारी जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के टेकपुर गांव के संजीव प्रसाद की पत्नी थी। लड़की के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता अकबरपुर थाना क्षेत्र के पांती गांव के सुबोध कुमार राय के मुताबिक उन्हें टेकपुर गांव के लोगों से उनकी बेटी की तबियत काफी सीरियस होने की जानकारी मिली। सूचना पर वे लोग टेकपुर पहुंचे तो मालूम पड़ा कि उसे लेकर लोग नवादा गये हैं। नवादा आने पर उसकी बेटी मृत अवस्था में पायी गयी। इसके बाद ससुराल वाले उसकी बेटी के शव को छोड़कर चले गये। इसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया...