नवादा, मई 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में बेलगाम रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे युवक को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकन्दरा गांव के समीप मोड़ पर की है। मृतक 35 वर्षीय संजय कुमार कादिरगंज थाना क्षेत्र के लोहरपुरा गांव के शिवनंदन महतो का बेटा बताया जाता है। घटना के वक्त वह पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। इसी बीच बेलगाम रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। इसके बाद ट्रैक्टर का चालक वाहन लेकर भाग निकला। घटना के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल्ली में रहता था युवक परिजनों के मुताबिक संजय कुमार दिल्ली में रहता ...