नवादा, जून 2 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अन्न भंडारण योजना के तहत नवादा जिले में कुल 06 गोदामों का निर्माण होगा। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 05 हजार तथा 10 हजार एमटी के गोदामों का निर्माण होगा, जिससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा। रविवार को नवादा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि वारिसलीगंज प्रखंड की दोसूत और ठेरा, पकरीबरावां की डुमरावां, कौआकोल की खड़सारी, अकबरपुर की सकरपुरा तथा सिरदला की लौन्द पंचायतों का चयन किया गया है। साथ ही प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का गठन सभी प्रखंडों में पूरा हो गया है। इसके तहत त्रिस्तरीय संरचना का निर्माण होने वाला है। इसमें जिला स्तर पर एक मदर वेयरहाउस, नगर परिषद तथा नगर पंचायत स्तर पर रिटेल आउटलेट, प्रखंड...