नवादा, नवम्बर 8 -- नवादा। अरविन्द कुमार रवि विधानसभा चुनाव-2025 में जिले के मतदाताओं को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिलेगी। इस बार जिले में चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र पुलिसबलों (सीएपीएफ) की 84 कम्पनियां आएंगी। इनमें से 05 कम्पनी महिला पुलिसबल की होंगी। केन्द्रीय पुलिसबल की 72 कम्पनियों को जिले के जिले के सभी संवेदनशील व सामान्य बूथों पर प्रतिनियुक्त किये जाने की योजना तैयार की गयी है। कुछ कम्पनियों को क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) के रूप में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में रखा जाएगा। ताकि आवश्यक होने पर इन्हें तुरंत किसी भी बूथ अथवा जगहों पर भेजा जा सके। इसके अलावा कुछ कम्पनियों को जिले के वरीय पदाधकारियों के लिए रिजर्व रखा जाएगा। ताकि आवश्यक्ता पड़ने पर पदाधिकारी इन्हें लेकर संवेदनशील इलाकों में मूव कर सकें। वहीं कुछ कम्...