नवादा, मई 19 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में कार व ट्रक की आमने-सामने की हुई भिड़न्त में कार पर सवार पूर्व उप-मुखिया समेत तीन बारातियों की मौत हो गयी। हादसा शनिवार की देर रात करीब 01 बजे नवादा-जमुई पथ पर नगर थाना क्षेत्र के कोनियां पर इलाके में केएलएस कॉलेज के समीप हुआ। घटना में कार पर सवार दो अन्य बारातियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज पावापुरी विम्स में किया जा रहा है। घटना के वक्त लाल रंग की पश्चिम बंगाल नंबर की एक कार से पांच बाराती जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के धनावां गांव से विवाह में शामिल होकर नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में नवादा की ओर से आ रहे एक ट्रक से कार की सीधी टक्कर हो गयी। घटना के बाद सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया और नगर थाने की पु...