नवादा, दिसम्बर 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह से कष्टकारी बन कर रह गया है। रविवार को जिले में कड़ाके की ठंड और कनकनी ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण दिन भर लोग ठिठुरते नजर आए। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों और पूर्वानुमान ने चिंता और बढ़ा दी है, क्योंकि आने वाले एक सप्ताह तक राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। रविवार को नवादा का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हालांकि, तापमान से कहीं ज्यादा असर हवा की गति ने डाला। जिले में 06 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवा ने चिल फैक्टर को बढ़ा दिया, जिससे वास्तविक तापमान से कहीं ज्यादा ठंड महसूस की गई। दिन में धूप तो खिली, लेकिन पछु...