नवादा, दिसम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किए गए उपग्रहीय तस्वीर और अन्य मौसमी आकलन के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि जिले में अगले कुछ दिनों तक शीत लहर और सुबह-शाम कोहरा जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और यह जल्द ही 08 डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे पहुंच सकता है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। हालांकि बुधवार को नवादा जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस बना रहा, जबकि जिले का न्यूनतम तापमान बुधवार को 09 डिग्री सेल्सियस बना रहा। इस बीच, 08 किमी की रफ्तार से पछुआ उत्तरी पछुआ हवा चलती रही, जो ठंड को और भी कड़क बनाने में सहायक बनी रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, ...