नवादा, नवम्बर 15 -- नवादा, सुधीर कुमार गुप्ता नवादा जिले की पांच विधानसभा सीटों में से चार पर एनडीए की जीत ने महागठबंधन के सारे समीकरण ध्वस्त कर दिए। यहां के वोटरों ने पारंपरिक वोट बैंक के सहारे जीत-हार के सारे कयासों को तोड़ डाला। पांच सीटों में से चार पर एनडीए को जीताकर मतदाताओं ने सियासत की नई इबारत लिख डाली। इससे पहले 2020 के चुनाव में महागठबंधन ने चार सीट पर जीत का परचम लहराया था, लेकिन इस बार उसे एक मात्र सीट से ही संतोष करना पड़ा। 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू को तीन और भाजपा को दो सीटों पर कामयाबी मिली थी। 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू और राजद की जोड़ी ने तीन सीट पर कब्जा किया। भाजपा को दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा। इनमें हिसुआ से अनिल सिंह और वारिसलीगंज से अरुणा देवी थीं। 2020 में फिर से जदयू और भाजपा का गठबंधन हुआ, लेकिन इ...