नवादा, मई 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दिया है। इसको लेकर सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर नवादा सदर अस्पताल की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। भारत में फैल रहे कोविड-19 के दो नए वेरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 के मामले बिहार में भी सामने आ जाने के बाद ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। लेकिन नवादा जिले में में एक आईसीयू तक नहीं रहना बेहद निराशाजनक है। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल तक में यह व्यवस्था नहीं रहने से सामान्य दिनों में भी लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती रही है, जबकि अब तो एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दिया है, लेकिन आईसीयू के अभाव के बीच ही आने वाली दुरुह परिस्थितियों को झेलना पड़ेगा। नवादा में अभी कोरोना का कोई मरीज चिह्नित नहीं हो सक...