नवादा, जनवरी 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में मकर संक्रांति का पर्व पूरी आस्था, परंपरा और हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को भी मनाया गया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुबह से ही पवित्र जलाशयों और नदियों में स्नान करने वालों का तांता लगा रहा। आध्यात्मिक दृष्टि से फलदायी रहे मकर संक्रांति पर सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही एक माह से चल रहा खरमास समाप्त हो गया है, जिससे अब जिले में शादियों और अन्य मांगलिक कार्यों की शहनाई गूंजने लगेगी। शुभ मुहूर्त और धार्मिक अनुष्ठान शहर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित धर्मेन्द्र झा ने बताया कि इस वर्ष 14 जनवरी रात्रि 09:38 बजे के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर गए, जिसके बाद मकर संक्रांति पर्व 15 जनवरी को सू...