कोडरमा, नवम्बर 6 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा के पड़ोसी जिला नवादा में 11 नवंबर को विधानसभा के चुनाव हैं। इसको लेकर सात नवंबर यानी आज से जिले में चलने वाले वाहनों के चुनाव कार्य के लिए जमा करने का आदेश है। ऐसे में कोडरमा से नवादा और बिहार जानेवाले लोगों को आवागमन में परेशानी हो सकती है। मालूम हो कि कोडरमा से नवादा, बिहार आने-जाने के लिए सुलभ साधन सड़क मार्ग ही है। सात से 11 नवंबर तक सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप होने से यात्रियों की फजीहत बढ़ सकती है। साथ ही सब्जियों जैसी रोजमर्रा की जरूरतमंद सामान की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। जिसका असर आम-जीवन पर पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, नवादा जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान तीन हजार छोटे-बड़े वाहनों की जरूरत है। वाहन मालिकों को जिले के सभी पांच डिस्पैच सेंटरों में उक्त तिथि को सुबह 10 बजे तक...