आगरा, अप्रैल 17 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नवादा में मंगलवार की देर रात अज्ञात कारणों से खेत में थ्रेसिंग के लिए एकत्रित किए गए गेहूं के ढेर में आग लग गई। जानकारी मिलते ही गांव के लोग व दमकल कर्मी भी पहुंच गए और मशक्कत कर आग पर काबू पाया, तब तक फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटनाक्रम के अनुसार नवादा गांव निवासी राम किशोर पुत्र रामेश्वर सिंह ने अपने खेत में गेहूं की फसल थ्रेसिंग के लिए एकत्रित की थी। मंगलवार की रात में ही अज्ञात कारणों से फसल में आग लग गई। जानकारी पर फसल स्वामी समेत गांव के तमाम लोग खेत पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी भी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। अग्निशमनकर्मी नीरज चौधरी की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी है। मुआवजा द...